Top 10 Interesting Facts about 71 Republic Day Parade India: ભારતનો ગણતંત્ર દિવસ
Top 10 Interesting Facts about 71 Republic Day Parade India

- परेड में तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं |
- पद्म पुरस्कारों का एलान, जॉर्ज फ़र्नांडिस, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को पद्म विभूषण
- इस बार के परेड कार्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भी शामिल किया गया है |
- राजपथ पर पहली बार ‘धनुष’ गन सिस्टम भी दिखाई दिया. कैप्टन तान्या शेरगिल ने कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व किया.
- वायु सेना की शक्ति में इस बार रफ़ाल विमान के साथ-साथ चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भी दिखाई दिए |
- देश में बनी तोप धनुष को भी पहली बार दुनिया के सामने दिखाई गईं |
- राजपथ पर ऐसा पहली बार हुआ जब महिला बाइकर्स परेड में स्टंट करते हुए नजर आईं |
- दिल्ली के इंडिया गेट पर 22 कमाल की झांकियां निकाली गईं |
- 90 मिनट की खास गणतंत्र दिवस परेड में हिंदुस्तान की ताकत के साथ संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिली |
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स शुरुआत की और डेयरडेविल स्टंट से सबको हैरत में डाल दिया.